Thursday, 2 August 2012

नौटंकी ख़तम ...

नौटंकी ख़तम ....विदूषक अपने औकात मे आ गया ...खिसियानी बिल्ली खम्भा नोचे ....टांय टांय फिस्स .सब कुककुर गंगा नहाएँगे तो पतरी कौन चाटेगा ..हाथी आया हाथी आया अपान वायु निकाला भों से ....अब देखते हैं कपट मुनि की क्या दुर्दशा होती है ..सब अपनी ही मौत मरेंगे हमने कहा था .अब राजनीति करेंगे ....अभी तक क्या कर रहे थे ..गुड खाते रहे गुलगुला से परहेज दिखाते रहे भीतर से कामीने लोग .अब इन्हे सीधा जेल मे दल कर जितनी गली बाकी है उसका हिसाब एक एक से लेना चाहिए असली कामीने तो चोरहा विश्वास और केजरीवाल है ..षड्यंत्र खुद करते रहे और और दोष कांग्रेस को देते रहे ..उजागर हो गया .असल मे बाप लोग आर एस एस ,भाजपा ने किनारा कर लिया बेचारे क्या करते थूक के चाट लिए यही इनकी सज़ा है ,८,९ दिन हड़कंप कर के देख लिए औकात पता चल गयी ....बड़े बे आबरू होकर तेरे कुचे से हम निकले ........नंगे हो गये .....

1 comment:

  1. डॉ साहब कहावत है न कि,'नंग बड़े परमेश्वर से'।

    ReplyDelete