Wednesday, 22 August 2012

सच के सिवाय दुनिया मे कुच्छ भीस्थाई नही .सत्य ही ईश्वर है इसी सत्य को जानना समझना जीवन का सही संघर्ष है सत्य को अंगी कार करना उसे जीना उसे पाना .ईश्वर को पाना है .यही मोक्षा है .यही प्रेम है सत्य से ही अहिंसा का मार्ग निकलता है .अहिंसा जीवन से प्रेम करना सिखाती है ..अहिंसा की उर्जा से लबरेज होना जीवन जीने की अद्भुत कला है

No comments:

Post a Comment