ओबामा के भारत आगमन के एक सप्ताह पहले से उनके जाने के एक दिन बाद तक भारत
का जल थल और आस्मां अमेरिका के कब्जे में रहेगा .यहाँ तक की वे अपनी गाड़ी
से राजपथ आयेंगे .न तो वे राष्ट्रपति के साथ राजपथ आयेंगे .और न तो वे
राष्ट्रपति के साथ बैठेंगे .यह संबिधान परम्परा और भारतीय राष्ट्रपति तीनो
का अपमान है .मोदी की लालसा देश को हर प्रकार से नीचा दिखा रही है .पहले
अदानी अम्बानी की बीबियों के आगे सार्वजानिकरूप से पर झुक कर अभिवादन
.अदानी अम्बानी का उनकी पीठ ठोंकना .
और अब ओबामा तथा अमेरिका के लिए सब कुछ दाव पर लगा देना .दिल्ली चुनाव में हर प्रकार के हठ कंडे अपनाना निंदनीय है देश का अपमान है .यह मेरी राय है
और अब ओबामा तथा अमेरिका के लिए सब कुछ दाव पर लगा देना .दिल्ली चुनाव में हर प्रकार के हठ कंडे अपनाना निंदनीय है देश का अपमान है .यह मेरी राय है
No comments:
Post a Comment