Sunday 5 January 2014

कमजोर कहे जाने वाले का मजबूत दांव .


कई बार समय पर और तहजीब से कही गयी बात इतने गंभीर तरीके से सम्प्रेषित होती है की उसका कोई जबाब नहीं होता और दूर तक प्रहार करती है .मनमोहन जी की नरेंद्र मोदी पर की गयी तिप्पडी इसी तरह है ..पूरे देश में इस बयान के दूर गामी परिणाम आने के कयास लगाए जा रहे हैं .इस बयान से मन मोहन जी ने खुद को अराजनीतिक और नौकर शाह बताने वालों को करारा तमाचा मारा .ऐसी चतुराई उन्होंने पहली बार नहीं दिखाई २००९ में भाजपा के पी एम् इन वेटिंग लालकृष्ण आडवानी के द्वारा खुद पर लगाए गए आरोपों का भी जबाब इसी अंदाज में देकर कांग्रेस को चुनाव जिताने और यु पी ए दो बनवाने की सफलता हासिल की थी ..: अहमदा बाद की गलियों में मौत का तांडव रचाने वाले को यदि सशक्त प्रधान मंत्री मानना यदि ताकत वर की पहचान है तो उस से मेरी तोबा " . यह बे हिसाब लेग क़टर गेंद है भाजपा के लिए और भाजपा के बाउंसर पर छक्का है इस से तिलमिलाए भाजपाई बगलें झांक रहे हैं.और यह की देश का टोटल डिजास्टर हो जाएगा यदि मोदी प्रधान मंत्री बने तो .निरुत्तर कर दिया . .उनकी उम्मीद पर घड़ों पानी पड गया .बार बार मन मोहन की बखिया उधेड़ने वालो में बौखलाहट है .एक दब्बू कहेजाने वाले नेता की इस दबंगई से अन्य बिपक्षी भी हैरान हैं .एक छोटे से अदालत द्वारा क्लीन चिट दिए जाने पर मोदी के ट्युट की एकाकी वेदना के बेहद मार्मिक शब्द का प्रभाव भी मटिया मेट हो गया .अब तो सभी दल फिर से सोच विचार में हैं लगता है समीकरण बदल जायेंगे.भाजपा ने मदारी रामदेव को उछल कूद के लिए फिर से उद्गारा है .उधर "आप "इमानदार राजनीती के आँचल में बीडी सुलगा कर .सत्ता को गले लगा लेने को ब्याकुल है .जाते जाते इतना कहूंगा की मनमोहन जी ने जितना किया किसी गैर कांग्रेसी के बस का नहीं देश की जनता को उनका शुक्रगुजार होना चाहिए .एक बात और कह दूं मन मोहन जी के इस बयान से कांग्रेस की भी परेशानी बड़ी है .वह भी हतप्रभ है .

No comments:

Post a Comment