Saturday 5 April 2014

कांग्रेस क्यों जरूरी है

ज विजनौर में मोदी के सिपहसालार अमित शाह का बयान /भाषण सुन कर दुःख हुवा .खुल्लम खुल्ला .इस तरह की धमकी ..मैंने पहले भी लिखा था .की देश के लिए कांग्रेस इस लिए जरूरी है की कांग्रेस का विरोध करके भी हम ज़िंदा हैं .कांग्रेस ने हमें बोलने की सोचने की स्वतंत्रता दी है .सोचिये अगर देश स्वतंत्रता के बाद संघियों के हाथ लग जाता तो कितने करोड़ लोगों का नामो निशान मिट जाता .अगर सम्विधान बनाने की संघियों को छूट मिलती तो देश का संबिधान ऐसा नहीं होता .कैसा होता आप खुद सोच लो .
बोलना तो दूर की बात है ज़िंदा रहना मुश्किल हो जाता . सभी को खाकी नेकर पहन के घूमना पड़ता .जिस नेहरू परिवार को पता नही क्या क्या कहते हैं फासिस्ट संघी उन्ही की बदौलत हम ज़िंदा हैं .इनकी सत्ता होती तो हिंदुत्व तथा राष्ट्र्बाद के नाम पर अब तक कितने हलाल हो जाते .पता ही नहीं चलता .जब गुजरात का हिसाब नहीं लगा सके तो देश का क्या पता क्या . करते .देश अबतक कई खंड का हो चुका होता .
इसी लिए मित्रों हम कांग्रेस चाहते हैं जिस से खुल कर जी सकें .देश का हर नागरिक का देश हो .निर्भय जी सकें लोग

No comments:

Post a Comment