Thursday, 17 January 2013

मन का मीत

जिसको पाने को मैने
रातें काटी
दिन खोया
करवट बदली
पन्नेपलटे
क़लम डुबोया
और
लिखे कुछ गीत
पर मिला न
मन का मीत ..|||
सोच रहा हूँ
यह मेरा भ्रम था
सत्य नही था
केवल पागल पंन था
मन का मीत मिलेगा
प्यारे केवल मन मे ||||

No comments:

Post a Comment