Friday 30 November 2012

भोर हो गई


  1. भोर हो गई
    अस्ताचल में सूरज छिपा ही था कि
    कि शुक्र तारे कि बिंदी लगाये
    उतर गई संध्या मेरे अगन में
    पसर गई पूरे घर में चुपके से
    विभ्रम कि लोरी ,स्नेह कि थपकी ,ममता सा दुलार
    बिन किसी भेद भाव बाँट दिया सबको
    सो गया घर बार ,वह होगई प्रौढ़
    उस ने बदल लिए नाम
    वह अब रजनी हो गई थी /
    भोर कि आहट से अभी कुनमुनाई ही थी रजनी
    सखी उषा ने खट खटा दिया द्वार
    निकल पड़ी रजनी पनघट कि ओर
    सखी उषा से मिलने धवल वस्त्रों में सकुचाई,अलसाई छुई मुई
    सूरज ने उलट दिए अनुराग उसके आँचल में
    अरुणिम किरणों के सिन्दूर से भर दी उसकी मांग
    कम्पित थे अरुण गात/भोर हो गई ,
    दोनों हाथो ढँक लिया मुह छिप गई रजनी ..

No comments:

Post a Comment