Wednesday, 19 December 2012

अन्य होंगे चरण हारे

अन्य होंगे चरण हारे
और है जो लौटते दे शूल को संकल्प सारे
दुख ब्रति निर्माण उन्माद
यह अमरता नापते पद
बाँध देंगे अंक शन्श्रित से तिमिर की स्वर्ण बेला
दूसरी होगी कहानी ....
शून्य मे जिसके घिरे घन..................

No comments:

Post a Comment